17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की कारगुजारी से उपभोक्ता व पुलिस दोनों परेशान

बेतियाः प्रशासन के कसते शिकंजे के बीच बिजली विभाग बिजली चोरों को खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी कर रहा है. लेकिन इसमें कई निदरेष उपभोक्ता भी पिस रहे हैं. साथ ही विभाग की कारगुजारी से पुलिस को भी परेशानी हो रही है. इससे जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग […]

बेतियाः प्रशासन के कसते शिकंजे के बीच बिजली विभाग बिजली चोरों को खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी कर रहा है. लेकिन इसमें कई निदरेष उपभोक्ता भी पिस रहे हैं. साथ ही विभाग की कारगुजारी से पुलिस को भी परेशानी हो रही है.

इससे जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों ने 21 नवंबर को बिजली चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाना के आइटीआई जयप्रकाश नगर में छापेमारी की. छापेमारी के बाद विभाग के अधिकारियों ने मुफस्सिल थाना में छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 721/013 दर्ज करायी. साथ ही सभी पर सात हजार सात सौ 90 रुपये की दंड भी लगायी थी. जबकि इस कांड के एक उपभोक्ता अदेया साह ने आरोप लगाया है कि उसने छापेमारी कर रहे अधिकारियों से विनती की थी कि उसके पास बिजली के समुचित कागजात है.

साथ ही उसका बिल भी समय से जमा किया गया है. लेकिन कतिपय कारणों वश वह उसे समय पर छापेमारी टीम को नहीं दिखा पाया था. लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और प्राथमिकी में उसका नाम जोड़ दिया. इधर, अदेया साह के समुचित कागजात देखने के बाद बिजली विभाग के जूनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर रवींद्र कुमार रजक ने मुफस्सिल थाना को आवेदन देकर उपभोक्ता संख्या 8766 बीटी संख्या 00040 के उपभोक्ता अदया साह पर दर्ज प्राथमिकी समाप्त करने की बात कही है. मुफस्सिल

थाना को दिये आवेदन में श्री रजक ने कहा है कि उपरोक्त उपभोक्ता द्वारा बिजली संबंधी कागजात नहीं दिखाये जाने पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उपभोक्ता ने सभी कागजात दिखा दिये है. उधर, पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की इस कारगुजारी से उपभोक्ता तो परेशान हो रही रहे है. साथ ही पुलिस को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे और भी मामले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें