23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र आठ से 10 घंटे ही होगी आपूर्ति

बेतियाः ‘बिल नहीं तो बिजली नहीं’ की तर्ज पर जिला में सभी जगहों पर बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्युत बोर्ड ने बिल जमा नहीं होने के कारण इस जिला की आपूर्ति कम कर दी है. इस जिला में पहले जहां 20 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति होती थी, वहीं अब मात्र आठ मेगावाट […]

बेतियाः ‘बिल नहीं तो बिजली नहीं’ की तर्ज पर जिला में सभी जगहों पर बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्युत बोर्ड ने बिल जमा नहीं होने के कारण इस जिला की आपूर्ति कम कर दी है. इस जिला में पहले जहां 20 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति होती थी, वहीं अब मात्र आठ मेगावाट विद्युत आपूर्ति हो रही है. जिससे सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति घटा दी गयी है. इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन ने दी.

उन्होंने बताया कि बिजली बिल समय से जमा नहीं होने के कारण मुख्यालय ने आवंटन में कटौती की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार इस जिला में 48 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही बिजली बिल जमा किया है. जिससे मुख्यालय स्तर से इस जिला का आवंटन कम कर दिया गया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों का निर्देश ही जब तक लक्ष्य के अनुपात में वसूली नहीं होगा तो बिजली का आवंटन नहीं बढ़ेगा.

ग्रामीण क्षेत्र सबसे पीछे

ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता बिल ही जमा कराने में सबसे पीछे हैं. विद्युत अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस महीना में मात्र 900 ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया है. जबकि जिले के अधिकांश प्रखंड के गांवों तक बिजली की सप्लाइ है. वहीं बेतिया के शहरी उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 16 हजार है. इसमें मात्र 4 हजार लोगों ने ही बिल जमा किया है.

कटेगा कनेक्शन

पांच हजार से ज्यादा जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा, उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा. सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी हैं. कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता अपना बिल जमा करा दें. अन्यथा आगे उनको परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें