13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलेक्ट्रेट भी सेफ नहीं

बेतियाः क्षेत्र संगठन अभियंत्रण कार्य प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता रामजी राय के चेंबर में शुक्रवार की शाम फायरिंग करवाने की जवाबदेही लेने वाला शातिर समीर अंसारी पूर्व में हत्या सहित कई जघन्य कांडों का आरोपित है. वर्षो से पुलिस को समीर की तलाश कर रही है. लेकिन नेपाल में शरण लेने के कारण वह […]

बेतियाः क्षेत्र संगठन अभियंत्रण कार्य प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता रामजी राय के चेंबर में शुक्रवार की शाम फायरिंग करवाने की जवाबदेही लेने वाला शातिर समीर अंसारी पूर्व में हत्या सहित कई जघन्य कांडों का आरोपित है. वर्षो से पुलिस को समीर की तलाश कर रही है.

लेकिन नेपाल में शरण लेने के कारण वह पुलिस पकड़ से अब भी दूर है. साथ ही समाहरणालय परिसर स्थित अभियंता के चेंबर में गोली चला कर दहशत कायम करने वाले समीर के गुर्गो को भी पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद नहीं ढूढ़ पायी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

दहशत में हैं अभियंता

कार्य प्रमंडल एक के अभियंता रामजी राय एवं उनके परिजन गोलीकांड के बाद काफी दहशत में हैं. हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही उन्हें सरकारी बॉडीगार्ड मुहैया करा दिया था. बावजूद समीर अंसारी द्वारा घटना के तुरंत बाद फोन पर दी गयी धमकी से अब भी अभियंता डरे-सहमे हैं. इधर, पुलिस ने उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. लेकिन अभियंता व उनके परिजनों के बीच व्याप्त भय स्पष्ट दिख रहा है.

इन मामलों में आरोपित

अपराध की दुनिया में शातिर समीर अंसारी का नाम कत्था फैक्टरी के मैनेजर सच्चिदानंद उपाध्याय के हत्या के बाद उभर कर सामने आया था. फिर तो कालीबाग निवासी कन्हैया प्रसाद की हत्या के बाद समीर अपराध जगत में सुर्खियों में आ गया. इसके बाद दर्जन भर से अधिक हत्या, रंगदारी, लूट, वरीय पुलिस अधिकारी को धमकी आदि मामलों में आरोपित रह चुका है.

कलेक्ट्रेट में हुई थी फायरिंग

करीब एक साल पूर्व एक टेंडर को लेकर समाहरणालय परिसर में अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इससे खुलासा हुआ था कि दोनों शातिर हुसैनी गद्दी के आदमी हैं. वहीं शुक्रवार की शाम दो तीन की संख्या में आये अपराधियों ने कार्यपालक अभियंता के चेंबर में घुस कर दहशत फैलाने के लिये उन पर फायरिंग की. सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल के अनुसार इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इन दोनों घटनाओं से यह अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि जिले के सबसे सुरक्षित जगह पर जब अपराधी अपना रुआब कहीं भी और कभी भी कायम कर सकते हैं तो अन्य जगहों की क्या बिसात है?

प्राथमिकी दर्ज

कार्यपालक अभियंता रामजी राय पर हुए फायरिंग मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के बयान के आधार पर शातिर समीर अंसारी व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि समीर सहित अन्य अज्ञात की तलाश जारी है.

समीर से सांठगांठ

पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी के दौरान शहर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को अन्य विभिन्न मामलों में आरोपित होने के कारण जेल भी भेज दिया. जिसमें शातिर समीर अंसारी का पिता मोबिन अंसारी भी शामिल है. लेकिन विश्वस्त सूत्रों पर यकीन करें तो गिरफ्तार तीनों आरोपियों का सांठ-गांठ पूर्व से ही शातिर समीर अंसारी के साथ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel