सिकटा : राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम ने कहा कि गन्ना किसानों को अब चीनी मिल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए व्यवस्था बनायी गयी है. 14 दिसंबर से मिल खुद किसानों के घर तक पहुंच उन्हें चालान देंगे. गन्ना किसान सभी प्रभेद के गन्ना को रिजर्व एरिया के मिल में ही दें.
मंत्री श्री आलम शनिवार को सिकटा के बालक मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जात-पात धर्म समुदाय से उपर उठकर क्षेत्र और राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता होगी.
श्री आलम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि घर-घर नल से पीने का शुद्ध पेय जल मिले. इसके लिए घर-घर नल होगा तो पानी के बहाव के लिए गलियों मे नालियां और पक्की सड़के होगी और इसके संचालन के लिए गांव-गांव और खेतों मे बिजली होगी. अगर किसी प्रकार की परेशानी क्षेत्रीय लोगों को होती है.तो सुबह 6 बजे से 10 बजे तक अपनी समस्या रख सकते है. समस्या का समाधान होगा. मैं मंत्री नहीं आपका संतरी बनकर कार्य करूंगा.
उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जनहित की समस्या को सुने और समस्या का निदान करे. बिचौलिये बख्शे नहीं जायेंगे. अंत में लोगों का अभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि मैं आपसबों का सहारा बनूं. गरीब का बेटा बिहार का मंत्री बना है. मैं मंत्री नहीं एक चौकीदार बनकर जनता की सेवा करूंगा.
समारोह को मदन पटेल, ओम प्रकाश दुदानी, राजमहम्मद अंसारी, असलम खां हक्की, अशोक सिंह, रमेश कुवंर, भोला प्रसाद, किशोरी पटेल, राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पटेल और संचालन मधुसूदन पटेल ने किया.