बेतिया : शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों व नेताओं की प्रतिमा अब चकाचक नजर आयेंगे. इस छोटे से शहर में करीब नौ महापुरुष व नेताओं की प्रतिमाएं स्थापित है.
लेकिन सही रखरखाव नहीं होने के कारण आपकी नजर भी शायद इन प्रतिमाओं पर नहीं पड़ती हो. लेकिन अब आपकी नजर इन प्रतिमाओं पर जरूर टिकेगी. क्योंकि नये उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी को इस पद पर बैठने के साथ ही महापुरुषों की इन प्रतिमाओं की याद आ गयी.
उन्होंने इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई को प्राथमिकता देते हुए सफाई का प्लान बनाया है. जो दो-चार दिनों के अंदर लागू भी कर दी जायेगी. इसके लिए वे नप इओ व सभापति से भी राय-शुमारी में जुटे हैं.