बेतिया : लोक आस्था का महापर्व छठ की खरीदारी के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी . हर-तरफ खरीदारों की भीड़ ही भीड़ दिखायी पड़ रही थी. एका-एक शहर में आयी खरीदारी की भीड़ से शहर के यातायात व्यवस्था एक दम ठप पड़ गयी थी.
Advertisement
पूजन सामग्री खरीदने को बाजार में उमड़े लोग
बेतिया : लोक आस्था का महापर्व छठ की खरीदारी के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी . हर-तरफ खरीदारों की भीड़ ही भीड़ दिखायी पड़ रही थी. एका-एक शहर में आयी खरीदारी की भीड़ से शहर के यातायात व्यवस्था एक दम ठप पड़ गयी थी. गली- मुहल्लों के रास्ते में भी सुबह से […]
गली- मुहल्लों के रास्ते में भी सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा. लोग किसी तरह बाजार तक पहुंच पाये. जिसे जो सामान जहां मिला वहीं से खरीद कर निकल गया. मीना बाजार व लाल बाजार में तो पैदल चलने का भी जगह नहीं था.
शहर के मुख्य मार्गों की हालत यह थी कि उस पर भी छठ के समानों की दुकान सज गयी थी. बाजार में कदम रखने का भी जगह नहीं था.
कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट
भी बन गया था बाजार
छठ पूजा में खरीदारों के भीड़ का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि कलेक्ट्रेट को भी लोगों ने नहीं छोड़ा था. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर दर्जनों छठ पूजा के सामाग्रियों की दुकान सजी रही. पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के दबाव पर दुकानदारों ने बस वाहन आने-जाने के रास्ते ही सिर्फ छोड़ा था. बाकी सभी जगहों पर दर्जनों दुकान ही सजी थी.
ऐसी ही हालत कमोबेश शहर के सभी चौक-चौराहों की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement