बेतिया : दुर्घटना में मरे रेलवे गार्ड दिवाकर तोबियास के घर स्थानीय विधायक मदन मोहन तिवारी शुक्रवार को पहुंचे. मृतक के परिजनों को संतावना दी. उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है. उनके स्तर से जो भी संभव प्रयास होगा वे जरूर करेंगे. जानकारी के अनुसार, नगर के दरगाह मुहल् ला के रहने वाले गार्ड दिवाकर उर्फ देवा थे.
दिवाकर के पिता लुईस तोबियास भी रेलवे में टीटीइ के पद पर थे. सुगौली स्टेशन पर उनकी भी मौत 11 साल पहले ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी थी. दिवाकर के छोटी-छोटी तीन बेटियां है. दिवाकर के पत् नी, मां व भाई के साथ बच्चों को रोते-रोते बुरा हाल है. मौके पर स्थानीय पार्षद मो. हसनैन, नगर पार्षद अभिषेक कुमार पांडेय, पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.