17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बार कमी, कुछ तो सुधारिए

बेतिया़ : भारतीय चिकित्सा परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. दसवीं बार दौरे पर आयी टीम ने मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर असंतोष जाहिर किया. प्राचार्य से पूछा कि-‘हर बार के दौरे में यहां कमियां ही कमियां मिलती हैं, कुछ तो सुधार कराइये..डॉक्टर कैसे बनाएंगे’ एमसीआई टीम […]

बेतिया़ : भारतीय चिकित्सा परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. दसवीं बार दौरे पर आयी टीम ने मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर असंतोष जाहिर किया. प्राचार्य से पूछा कि-‘हर बार के दौरे में यहां कमियां ही कमियां मिलती हैं, कुछ तो सुधार कराइये..डॉक्टर कैसे बनाएंगे’

एमसीआई टीम गुरुवार की दोपहर 12.45 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंची. टीम सबसे पहले प्राचार्य कक्ष में पहुंची और 45 मिनट तक कागजों की जांच-पड़ताल की. इसके बाद टीम ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों व व्यवस्था का जायजा लेना शुरू किया. डेढ़ घंटे तक टीम ने अलग-अलग मेल सर्जिकल, फीमेल सर्जिकल, आर्थो वार्ड, मेल मेडिकल, बर्न वार्ड, माइनर ओटी , शिशु वार्ड आदि की जांच की और अपनी रिपोर्ट तैयार की
. जिसे वह एमसीआई को सौंपेगी. टीम के साथ प्राचार्य डा राजीव रंजन प्रसाद मौजूद रहे. इस मौके पर एमजेके अधीक्षक डा. अरुण कुमार सिंह, उपाधीक्षक डा. शिवचन्द्र भगत, डा. निखिल कुमार, मेडिकल कॉलेज के डा. केके वर्मा, डा. जेपी नारायण, डा.मणिभूषण, डा. मोहनीष सिन्हा, डा. शिल्पी रंजन आदि मौजूद रहे.
नीकू, पिकू दिखाइये
टीम के अपने दौरे के दौरान न्यू बार्न केयर यूनिट व पिडीयाट्रिक केयर यूनिट दिखाने को कहा. लेकिन अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के चलते सभी बगल झाकने लगे. टीम ने इसे भी अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें