बेतिया : अब वो मुकद्दस सफर करीब आ चुका है. जिसका लम्हों से इंतजार था, जिसका मुकाम हर मुसलमान की जिंदगी में सबसे अफजल है. जो सबसे बड़ा फर्ज है. जिसे अदा करने को हर शख्स की रूह बेताब रहती है.
वह मुसलमान खुशनसीब होते हैं जिन्हें इस मुकद्दस सफर यानी हज का मौका मिलता है. हज कमेटी बिहार के जिला संयोजक हाजी गयासुद्दीन ने बताया कि पश्चिम चंपारण के कुल 249 मुसलमान इस बार हज पर जा रहे हैं.
उन्हें हज की सभी बारीकियों से रूबरू कराया जा चुका है. रास्ते में क्या-क्या पड़ेंगे, हज के दौरान क्या करना है, क्या नहीं करना है, सब बता दिया गया है. गयासुद्दीन ने बताया कि हज के पांच अरकान सबसे अहम होते हैं. इन्हें पूरा करने के बाद लौटे यात्री हाजी कहलाते हैं.
गया एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान
संयोजक डॉ मोजीबुर्रहमान खान ने बताया कि पश्चिम चंपारण के 249 यात्री गया एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. इसके लिए 21 अगस्त से 19 सितंबर तक फ्लाइट मिलेगी.
