10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले का परदाफाश

बेतिया : शहर गंज नम्बर-एक के सब्जी व्यवसायी से मांगी गयी 20 लाख रंगदारी के मामले का परदाफास हो गया है. पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जेल भेजा गया अपराधी नाजनीन चौक मोहम्मद इसराल आलम का पुत्र इरशाद आमल बताया गया है. वहीं रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गये […]

बेतिया : शहर गंज नम्बर-एक के सब्जी व्यवसायी से मांगी गयी 20 लाख रंगदारी के मामले का परदाफास हो गया है. पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जेल भेजा गया अपराधी नाजनीन चौक मोहम्मद इसराल आलम का पुत्र इरशाद आमल बताया गया है.
वहीं रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गये मोबाइल व सीम भी उसके पास से जब्त किया गया. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सब्जी व्यवसायी नन्हे मियां को 28 जून को अपराधियों ने मोबाइल से फोन कर 20 लाख रंगदारी मांगी थी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार इरशाद ने रंगदारी मांगने के मामले में कई खुलासा है. इसमें अन्य शातिर अपराधियों के नाम भी आये हैं. उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शाहिद ने बनायी थी रंगदारी की योजना
पुलिस को दिये बयान में इरशाद ने खुलासा किया कि रंगदारी मांगने की योजना उसका मित्र नाजनीन चौक के गफ्फार मियां का पुत्र शाहिद अली ने योजना बनायी थी. उसने पुलिस को बताया कि एक माह पूर्व एमजेके अस्पताल में एक मोबाइल व सीम मिला हुआ था. सीम दूसरे के नाम पर होने का लाभ उठाने के लिये रंगदारी मांगी गयी. ताकि दोनों नहीं फंस सके.
क्या है मामला
28 जून को सब्जी व्यवसायी मोहम्मद नन्हे मियां के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने व्यवसायी से 20 लाख रूपये रंगदारी मांग की. मांग पूरा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
रंगदारी की धमकी मिलने पर व्यवसायी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रंगदारी के मामले को एसपी विनय कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल किये गये.
फुलमती हत्याकांड में एक गिरफ्तार
नौतन : थाना क्षेत्र में विगत तीन रोज पहले गला दबाकर एक महिला की हत्या हुई थी. इस मामले में नौतन पुलिस ने छापेमारी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी ललन सहनी को मडुआहां गांव से शुक्रवार को गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा बाकी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें