Advertisement
झोले में दवा ले घूमते हैं बिचौलिये
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके सदर अस्पताल में अब बिचौलिया राज चल रहा है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक इनका तगड़ा नेटवर्क है. ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना हो या फिर लैब में पैथालॉजिकल जांच, इमरजेंसी में भरती. हर जगह इन बिचौलियों की खूब चलती है. सेटिंग के बूते ये डॉक्टर-कर्मी-प्रबंधन सबके चहेते बने हुए […]
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके सदर अस्पताल में अब बिचौलिया राज चल रहा है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक इनका तगड़ा नेटवर्क है. ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना हो या फिर लैब में पैथालॉजिकल जांच, इमरजेंसी में भरती. हर जगह इन बिचौलियों की खूब चलती है. सेटिंग के बूते ये डॉक्टर-कर्मी-प्रबंधन सबके चहेते बने हुए हैं. बदले में मोटी कमीशन भी पहुंचाते हैं. लिहाजा सदर अस्पताल में दूर-दराज से इलाज कराने आने वाले मरीज इनके फेर में फंसकर रोज लुट रहे हैं.
हर प्रसूता को खरीदनी होती है जरूरी
जी हां! मंदिर में फूल माला और प्रसाद के पैकेट की तरह सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में दवा, इंजेक्शन का पैकेट तैयार कर बिचौलिये झोले में लेकर घूमते हैं.
एक ममता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस पैकेट को हर प्रसूता के परिजनों को खरीदना अनिवार्य है. खरीदवाने वाली ममता, आशा व अन्य को इसके बदले तय कमीशन मिलता है.
बयान भी कराते हैं बिचौलिये
एमजेके अस्पताल में इलाज के संग ही फर्द बयान भी बिचौलिये के जिम्मे हैं. पीड़ितों ने इसकी शिकायत भी पुलिस और अस्पताल प्रशासन से की है.
एसपी से की शिकायत
अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मरीजों ने इसकी शिकायत की है. इस पर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.
फर्द बयान में पैसा व बिचौलियों का सहयोग लेना गंभीर मामला गंभीर है. शिकायत मिली है. मामले की जांच सदर एसडीपीओ को दी गयी है. जांच रिपोर्ट पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
विनय कुमार, एसपी बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement