Advertisement
भोजन की थाली में निकला कीड़ा
रामनगर : परसौनी पंचायत के बखरी में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर शनिवार को बच्चों के खाने के लिए बनाये गये खिचड़ी में कीड़ा पाया गया. खाने की थाली में कीड़ा देखते ही बच्चे उसे लेकर अपने घर चले गये. आनन फानन में यह बात पूरे गांव में फैल गई. इस बात को लेकर […]
रामनगर : परसौनी पंचायत के बखरी में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर शनिवार को बच्चों के खाने के लिए बनाये गये खिचड़ी में कीड़ा पाया गया. खाने की थाली में कीड़ा देखते ही बच्चे उसे लेकर अपने घर चले गये.
आनन फानन में यह बात पूरे गांव में फैल गई. इस बात को लेकर दर्जनों अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गये. अभिभावकों के द्वारा इस संबंध में केंद्र की सेविका माला देवी व सहायिका बीना देवी से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया. जिसके बाद गुस्साये अभिभावकों ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी मंजूर आलम व सीडीपीओ प्रतिमा वर्मा को दी. एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन को अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
एसडीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे सीओ श्री रंजन ने केंद्र पर पहुंच बच्चों व अभिभावकों से पूछताछ की. बच्चों की थाली में रखे खिचड़ी की जांच भी सीओ ने की. जांच के दौरान बच्चों की थाली में कीड़ा निकलने के आरोप को सत्य पाया. लगभग एक दर्जन बच्चों की थाली में कीड़ा पाया गया. उन्होने कहा कि अभिभावकों के द्वारा लगाया गया आरोप सत्य है.
यह मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का मामला है. सेविका व सहायिका की लापरवाही के कारण ऐसी नौबत आयी है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जायेगी. वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. उधर सीडीपीओ के निर्देश पर महिला पर्यवेक्षिका शिल्पा सिंह के द्वारा भी शनिवार को केंद्र की जांच की गई.
उन्होंने भी कीड़ा पाने के आरोप को सही पाया. वहां मौजूद अभिभावकों का बयान लिया. एलएस ने कहा कि यह गंभीर मामला है. उधर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने कहा कि खाना बनाने की जिम्मेवारी सहायिका की होती है. रोजचावल को चुनने के बाद ही खाना बनाया जाता है. चावल चुनने में हुई गलती के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
बोले एसडीएम
एसडीएम मो. मंजूर आलम ने बताया कि बखरी गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर परोसी गई थाली में कीड़ा निकलने की सूचना प्राप्त हुई है. रामनगर सीओ को जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त ही दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement