बेतिया : जिले में घटी दो अलग-अलग हादसों में एक बच्ची व ट्रक खलासी की मौत मंगलवार को हो गयी. श्रीनगर थाना के पुजहां पटजिरवा गांव में ट्रैक्टर से ह्दया चौधरी की छह वर्षीय पुत्री सुगिया कुमारी दब गयी. इस घटना के उसके परिवार वालों ने एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वही नगर के औद्योगिक क्षेत्र में मक्का फैक्टरी के समीप एक ट्रक खलासी हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रक खलासी मझौलिया थाना क्षेत्र के खुटिया गांव निवासी कबुल हसन अंसारी का पुत्र सज्जद अंसारी था. जबकि इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए हंगामा भी खड़ा किया. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेज दिया.
सड़क हादसे में बच्ची जख्मी
बैरिया . भितहां पंचायत के बगही मंदिर के समीप सोमवार की रात बरात की गाड़ी से एक बच्ची जख्मी हो गयी. जख्मी बच्ची पूनम कुमारी (10) का इलाज सदर अस्पताल एमजेके में चल रहा है.
निर्माणाधीन दीवार गिरी, राजमिस्त्री की मौत
योगापट्टी : चौमुखा गांव में भवन निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक राजमिस्त्री की दब कर मौत हो गयी. मंगलवार को गांव के महेंद्र यादव के गैराज का निर्माण चल रहा था. इसी बीच निर्माणाधीन दीवार राजमिस्त्री मनोज राम के शरीर पर गिर गयी. इससे घटना स्थल पर ही मनोज ने दम तोड़ दिया. वही एक अन्य राजमिस्त्री किशोरी राम बूरी तरह घायल हो गये. उसे इलाज के योगापट्टी पीएचसी में भरती कराया, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर योगापट्टी थानाध्यक्ष सम्राट दीपक पहुंच कर राजमिस्त्री की शव पोस्टमार्टम के लिए एमजेके हॉस्पिटल भेज दिया.
