Advertisement
जांच घर 150, लाइसेंसी दो
पैथोलॉजिकल जांच के नाम पर मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़ शहर में सेहत की जांच में बड़ा खेल चल रहा है. जिसका मन कुछ जांच मशीनें लगा अपनी पैथोलॉजी की दुकान खोल रहा है. डॉक्टरों से मिलीभगत कर अच्छी कमाई हो रही है. भले ही मरीजों को इन जांच रिपोर्टो से लाभ हो […]
पैथोलॉजिकल जांच के नाम पर मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़
शहर में सेहत की जांच में बड़ा खेल चल रहा है. जिसका मन कुछ जांच मशीनें लगा अपनी पैथोलॉजी की दुकान खोल रहा है. डॉक्टरों से मिलीभगत कर अच्छी कमाई हो रही है. भले ही मरीजों को इन जांच रिपोर्टो से लाभ हो या नहीं.
बेतिया : पैथोलॉजिकल जांच के नाम पर मरीजों को परेशान किया जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेतिया शहर में अकेले 150 से अधिक जांच घर हैं.
जहां हर मर्ज की जांच होती है और 20 मिनट के भीतर पंजीकृत सेंटर जैसे लगने वाले पुरजे पर जांच रिपोर्ट भी मिल जाती है. पर, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से जो सच्चई सामने आयी है, वह चौंकाने वाले हैं. शहर में चल रहे जांच घर में से दो को छोड़ शेष सभी अवैध रुप से चल रहे हैं. लेकिन इस पर आज तक किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी. लिहाजा बेखौफ यह जांच सेंटर मरीजों से महंगी जांच के नाम पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं. अधिकारी इसलिए कार्रवाई नहीं करते क्योंकि इसमें उनका हिस्सा भी तय है.
जांच टेक्नीशियन करता है. रिपोर्ट भी वहीं तैयार करता है. महज हस्ताक्षर डॉक्टर का होता है.
आज सबकी जरूरत पैथोलॉजी जांच
बुखार हो गया पेट दर्द, या कोई भी मजर्. यदि आप डॉक्टर के यहां पहुंचे तो दवा देने से पहले डॉक्टर आपको कम से कम दो या तीन टेस्ट जरूर लिखेंगे. लिहाजा आज जांच सबकी जरूरत हो गयी है.
दो जांच घर लाइसेंसी हैं. शेष किसी ने आवेदन ही नहीं किया है. अवैध सेंटर चलने की जानकारी है. इस पर छापेमारी कर लगाम लगायी जायेगी.
डॉ.गोपाल कृष्ण, सिविल सजर्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement