जगदीशपुर/नौतन : अंचल के मंगलपुर गुदरिया पंचायत में शुक्रवार की रात गांव के 12 परिवारों का ठिकाना उजड़ गया. हुआ यूं कि धुईहर से उठी चिनगारी ने गांव में तांडव मचा दिया. संत ढाला के समीप लगी इस आग से 12 घर जल गये.
लोग जब तक आग पर काबू पाते, तब तक विंध्याचल सहनी, विनोद राम, लालमती, अशोक राम, राजेश राम, बागड़ महतो, रमेश महतो, भगेलू राम, उमेश महतो, मिथलेश महतो, अशोक सहनी का घर जल गया. इसमें रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज व लगभग हजारों रुपया नगद भी जल गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी रामाकांत प्रसाद ने पीड़ितों का हाल जाना और पीड़ित परिवारों को 50-50 किलो चावल, गेहूं और 42 हजार रुपया सहायता शुल्क देने की बात कही.
27 को थी बिटिया की शादी
विंध्याचल के घर 27 अप्रैल को बारात आने वाली थी. बिटिया की शादी की तैयारी में पूरा परिवार व्यस्त था. फर्नीचर, कपड़ा वगैरह सामान खरीद लिये गये थे. शुक्रवार की रात लगी आग में सबकुछ जल गया है.
