14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस ने शुरू किया अनशन

नौतन : स्थानीय बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगा कर पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन आमरण-अनशन शुरू कर दिया. सदस्य छोटेलाल प्रसाद के अनशन के समर्थन में भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपनी गोलबंदी तेज कर दिया है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल […]

नौतन : स्थानीय बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगा कर पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन आमरण-अनशन शुरू कर दिया.
सदस्य छोटेलाल प्रसाद के अनशन के समर्थन में भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपनी गोलबंदी तेज कर दिया है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव ने किया. अनशन कार्यक्रम का आरंभ प्रमुख अरूणा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बबुआ जी दूबे, सत्येंद्र शरण, आनंद सिंह ने बीडीओ द्वारा डीजल अनुदान के वितरण में मंगलपुर गुदरिया और पकड़िया पंचायत को मनमानी करते हुए वंचित रखा है. कहा कि शिक्षकों की सेवा-पुस्तिका जमा कर अग्रेतर कार्रवाई करनी थी.
जिन्हें संवर्धन कोर्स पूरा किया है. किंतु पूरे प्रखंड के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा कर अवैध उगाही का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. जिला पार्षद सदस्य नारद पांडेय, भाजपा उपाध्यक्ष उमेश पांडेय ने कहा कि बीडीओ को सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का तो शायद उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त है. पंचायत समिति के प्रस्ताव और प्रमुख के अनुमोदन को दर किनार कर चोरी-चुपके योजनाओं का चयन एवं स्वीकृति पंचायत राज अधिनियम की मूल अवधारणाओं पर कुठाराघात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें