Advertisement
हैलो, मैं एमडी बोल रहा हूं, आपका काम हुआ
बेतिया : हैलो, एमडी बोल रहा हूं. आपने विद्युत कार्यालय के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत दूर हुई या नहीं. जवाब आया नहीं, ऐसे तीन-चार शिकायतकर्ताओं के नंबर कॉल कर एमडी ने हेल्पलाइन के कार्य की पड़ताल की. अधिकांश लोगों का जवाब नहीं था. इस पर एमडी आपा से बाहर हुए और विद्युत […]
बेतिया : हैलो, एमडी बोल रहा हूं. आपने विद्युत कार्यालय के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत दूर हुई या नहीं. जवाब आया नहीं, ऐसे तीन-चार शिकायतकर्ताओं के नंबर कॉल कर एमडी ने हेल्पलाइन के कार्य की पड़ताल की. अधिकांश लोगों का जवाब नहीं था. इस पर एमडी आपा से बाहर हुए और विद्युत अधिकारियों को जम कर खरी-खोटी सुनायी.
रविवार को एमडी बाला मुरगंडी इसी अंदाज में पावर हाउस विद्युत कार्यालय की कार्यशैली से अवगत हुए. उन्होंने हेल्पलाइन के कार्य देखने वाले पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतकर्ता से समस्या दूर हुई या नहीं. इस बात की भी जानकारी फोन कर ले.
23 मार्च तक चालू करें नवरंगा बाग सब स्टेशन
एमडी ने नगर के नवरंगा बाग पावर सब स्टेशन को 23 मार्च तक हर हाल में चालू करने का आदेश दिया. निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा, अगर 23 मार्च को पावर सब स्टेशन शुरू नहीं हुई तो निर्माण कंपनी को काली सूची में डालते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
पावर हाउस के भवन निर्माण का कार्य रोका
विद्युत कार्यालय पावर हाउस में चल रहे भवन निर्माण कार्य पर एमडी ने रोक लगा दी. उन्होंने बताया कि भवन का पिलर की गुणवत्ता सही नहीं है. इसकी जांच करायी जायेगी. तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा. कार्य में गुणवत्ता नहीं आयी तो भवन को तोड़ते हुए राशि जब्त की जायेगी. इससे भी बात नहीं बनी तो निर्माण पर कंपनी पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement