Advertisement
40.98 लाख गबन के आरोपित अभय को राहत
बेतिया : नप के 40.98 लाख के गबन के आरोप में निलंबित कर संग्राहक अभय कुमार को जांच में क्लीनचिट मिल गयी है. नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी की जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. नगर प्रबंधक ने कर संग्राहक के अंकेक्षण प्रतिवेदन संख्या 82/13-14 के आरोपों से मुक्त कर दिया है. जांच रिपोर्ट […]
बेतिया : नप के 40.98 लाख के गबन के आरोप में निलंबित कर संग्राहक अभय कुमार को जांच में क्लीनचिट मिल गयी है. नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी की जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. नगर प्रबंधक ने कर संग्राहक के अंकेक्षण प्रतिवेदन संख्या 82/13-14 के आरोपों से मुक्त कर दिया है.
जांच रिपोर्ट के अनुसार, कर संग्राहक को दी गयी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण में अग्रिम राशि की जांच व एचआर व एमआर की जांच की गयी. इस दौरान निर्माण कार्य के मापी पुस्तिका में खर्च किये गये राशि व बैंक में जमा राशि की परची के सबूत मिले हैं. जिससे नप कर संग्राहक पर लगे आरोप की सत्यता नहीं मिली.
नगर प्रबंधक ने बताया कि वे कर संग्राहक पर लगे आरोपों में अंकेक्षण रिपोर्ट 82/2013-14 के दो कंडिकाओं की जांच की गयी है. इस अंकेक्षण रिपोर्ट में लगे आरोप सत्य नहीं हुए. अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर अगर कर संग्राहक पर 40.98 लाख के गबन के आरोप लगें तो कैसे मात्र दो कंडिकाओं की जांच की गयी. इसको लेकर नप में सवाल खड़े होने लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement