नौतन : थाना क्षेत्र के धूमनगर पूर्वी टोला गांव में शनिवार की शाम एक नाबालिग लड़की का हाथ एक युवक ने पकड़ लिया. जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की प्रयास कर रहा था. लेकिन लड़की की शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गये. मनचले आरोपित विकास कुमार को ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोच लिया.
ग्रामीणों ने पहले उसकी जम कर धुनाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के भाई जितेंद्र मुखिया के बयान पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष यूसूफ अंसारी ने बताया कि आरोपित युवक विकास कुमार लड़की का हाथ पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार थाने लायी और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
