बेतिया : जिले में 444 सेविका-187 सहायिका चयन को हरी झंडी मिल गयी है. 16 फरवरी से आवेदक अपना आवेदन संबंधित सीडीपीओ कार्यालय में जमा करा सकते है. डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि 16 से 23 फरवरी तक आवेदन सेविका व सहायिका पद के लिए लिये जायेंगे. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 24 से 26 फरवरी के बीच कर दी जायेगी. आपत्ति 27 फरवरी से 2 मार्च तक ली जायेगी.
आपत्ति का निराकरण 3 से 7 मार्च तक होगी. चयन के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 9 मार्च को की जायेगी. आवेदन सुबह 10.30 बजे से 5 बजे संध्या तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सामान्य केंद्र के लिए257 व मिनी केंद्र के लिए 187 सेविका व 276 सहायिका का चयन किया जायेगा.
