बेतिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार महाराजा स्टेडियम में वन पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री पीके शाही झंडोत्तोलन करेंगे. इसकी जानकारी डीपीआरओ मधुकांत ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे महाराजा स्टेडियम में प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन के बाद नगरवासियों को संबोधित करेंगे. उसके बाद आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. उससे पहले जवानों व स्काउट गाइड की परेड होगी.
इधर, सर्दी के मौसम को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने रद्द कर दिया है. ताकि स्कूली बच्चों को परेशानी नहीं हो.
नप सभापति नहीं फहरायेंगे झंडा
नगर परिषद के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस पर ऐसा होने जा रहा है कि नप सभापति एवं नप उपसभापति झंडोत्तोलन नहीं कर पायेंगे. नगर परिषद के सभापति शौचालय घोटाला में फंसे हैं. उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी जिला जज ने खारिज कर दी है. अभी उन्हें उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है. जिससे वे इस कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित हो जा रहे है. उप सभापति जिला मुख्यालय दूर है. उपसभापति के पुत्र सह पूर्व पार्षद मो. एनाम ने बताया कि उनकी मां चेन्नई गयी है. जिससे वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पायेंगी.
