शहर के वार्डों के सफाई वाहनों पर लगेगा स्वच्छता हॉर्न
Advertisement
स्वच्छता पर 1.20 करोड़ होंगे खर्च नये लुक में दिखेंगे सफाईकर्मी
शहर के वार्डों के सफाई वाहनों पर लगेगा स्वच्छता हॉर्न ट्रैक्टर व बैक लोडर की खरीदकी प्रक्रिया शुरू बेतिया : शहर में साफ-सफाई व विकास के लिए नगर परिषद ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए 15 फरवरी से नयी एजेंसी को कार्य […]
ट्रैक्टर व बैक लोडर की खरीदकी प्रक्रिया शुरू
बेतिया : शहर में साफ-सफाई व विकास के लिए नगर परिषद ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए 15 फरवरी से नयी एजेंसी को कार्य सौंपा जा रहा है. वहीं आउटसोर्सिंग से 205 कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. खासकर शहर में चुनौती बने कचरा को लेकर नप प्रशासन ने अब कमर कस ली है.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने इसके बावत बताया कि नप के पुराने दोनो बैक हो लोडर मशीन (जेसीबी) को पूर्णतया दुरुस्त करने के लिये कम्पनी में भेजा गया है. एक नये पोकलेन मशीन की खरीद के बाद क्रमशः 18.50 लाख व 27 लाख से दो और बैक हो लोडर की निविदा जारी की जा चुकी है. वही नप के सभी 39 वार्डों में एक एक ट्रैक्टर मुहैया कराने के लिये 59.85 लाख से 19 और नये ट्रैक्टर जेम पोर्टल से खरीदने की भी निविदा जारी की जा चुकी है.
ट्रेक्टर की क्रय के बाद उसके ट्रेलर के लिए भी निविदा कर दी जाएगी. इसके साथ ही सभी वार्डों के सफाई वाहनों में 2.8 लाख रुपये से स्वच्छता हॉर्न जो वार्डों में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती रहेगी, के क्रय के लिए भी टेंडर जारी किया जा चुका है. इसके अलावा 6 शीट के चलंत शौचालय की भी निविदा की गई है. सभापति ने बताया कि इन सामानों की जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद पर कुल 1.20 करोड़ रुपये खर्च आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement