बेतिया-अरेराज रोड पर तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, खेत में छिप पीड़ित ने बचायी जान
बैंक से रुपये निकाल कर घरलौट रहा था ठेकेदार
बेतिया : बेतिया अरेराज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरवा ब्रह्म स्थान के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने सड़क ठेकेदार रजनीकांत कुशवाहा से हथियार के बल पर 32 हजार रुपये व सोने की अंगूठी लूट ली है. घटना को अंजाम देकर सभी अरेराज की ओर फरार हो गए. ठेकेदार गेहूं के खेत में भागकर अपनी जान बचाई. घटना गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे की है.
अपराधियों ने वारदात को अंजाम तब दिया, जब बरवत सेना निवासी रजनीकांत बैंक से रुपये निकाल बाइक से घर लौट रहे थे. घटना के बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है मामले में रजनीकांत ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है.
ठेकेदार ने बताया कि बैंक से 40 हजार रुपये निकालने के बाद वे लालबाजार चले गए थे. जहां 8 हजार खर्च हो गया. बचे रुपये लेकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही ब्रह्म स्थान के समीप पहुंचे पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी आए और ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक लिए.
बाइक से उतर कर एक बदमाश उनकी बाइक की चाबी निकाल ली. दूसरा पिस्तौल निकालकर उन को कब्जे में ले लिया और रुपए तथा अंगुली से सोने के 2 व चांदी की एक अंगूठी निकाल ली. अपराधी जान मारने की धमकी दे रहे थे तब ठेकेदार भागकर गेहूं के खेत में चला गया. इसके बाद अपराधी उसकी बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए. इस बात मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.