बेतिया : शहर के बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को चोरों ने चनपटिया थाना के क्षेत्र के मुसहरी निवासी कृष्णा प्रसाद की बाइक क्रिश्चन क्वार्टर से चोरी कर ली.
मामले में कृष्णा प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि बाइक की खोजबीन की जा रही है. बताया जाता है कि कृष्णा प्रसाद किसी काम से क्रिश्चन क्वाटर निवासी प्रकाश कुमार के घर से आए थे व उनके घर के सामने बाइक खडी कर अंदर चले गए थे. करीब 15 मिनट के बाद घर से बाहर निकले, तो देखा कि बाइक गायब थी.