बेतिया : भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सड़क निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट को समय से नहीं देने को लेकर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है.
जारी पत्र में यह कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता से भारत नेपाल सड़क परियोजना के तहत मैनाटांड़ अंचल के इनरवा एवं खम्हिया के मार्ग रेखन में मकानों का मूल्यांकन एवं वृक्षों की विवरणी की मांग की गई थी. इसे फार्म संख्या 9 ए में काफी समय पहले दिया जाना था, लेकिन पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता की ओर से इस अब तक नहीं दिया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इस रिपोर्ट को शीघ्र भेजने के साथ -साथ स्पष्टीकरण का जबाव देने को कहा है.