बेतिया : प्रेम प्रसंग को लेकर कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा पक्की फुलवारी मोहल्ले में दो दिन पहले हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली. घायल विक्की के चाचा उत्तरवारी पोखरा निवासी दिनेश प्रसाद के आवेदन पर खिरियाघाट के शशांक परासर उर्फ साकेत, राहुल कुमार, किला मोहल्ला के होजैफा वसीम व ताबिज उर्फ हैप्पी समेत दो अन्य के खिलाफ एफआईआर किया गया है.
Advertisement
शशांक व वसीम ने सागर व विक्की को मारा था चाकू
बेतिया : प्रेम प्रसंग को लेकर कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा पक्की फुलवारी मोहल्ले में दो दिन पहले हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली. घायल विक्की के चाचा उत्तरवारी पोखरा निवासी दिनेश प्रसाद के आवेदन पर खिरियाघाट के शशांक परासर उर्फ साकेत, राहुल कुमार, किला मोहल्ला के होजैफा वसीम व ताबिज […]
इधर पुलिस मौके से गिरफ्तार वसीम को न्यायिक हिरासत में भेज दी है. शुक्रवार को नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की. आरोपी घर छोड़ फरार हैं.
इधर, दोनों घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. विक्की कुमार उर्फ दिल्लू का पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है. जबकि सागर मोतिहारी में भर्ती है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विक्की व सागर को शशंक व राहुल ने चाकू मारी थी. दिनेश ने पुलिस से बताया है कि घटना के समय 15 जनवरी की शाम वें उत्तरवारी पोखरा इलाके में थे.
शोर सुन कर घटनास्थल पर गए तो देखा कि उनका भतिजा विक्की तथा उसका दोस्त सागर खून से लथपथ गिर कर छटपटा रहे हैं. पूछने पर विक्की व सागर ने चाकू मारने वाले आरोपियों का नाम बताया. प्राथमिकी के अनुसार छह युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. राहुल, विक्की को पकड़ रखा था और शशांक चाकू से उसपर हमला कर रहा था. जबकि सागर को हैपी पकड़ा था और वसीम उसपर चाकू से हमला किया.
क्या है मामला : 15 जनवरी की शाम अत्तरवारी पोखरा पक्की फूलवारी के समीप युवकों ने विक्की व सागर को चाकू मार कर घायल कर दिया था. घटना के समय पुलिस मौके से वसीम को गिरफ्तार कर ली थी. जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पत्थर भी फेंके थे. लोग पुलिस कब्जे में लिए वसीम को खुद के कब्जे में लेकर मारपीट करने पर अमादा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement