बेतिया : बेतिया लोरिया मुख्य पथ पर शनिचरी के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक छपरा के रहने वाला उपेंद्र कुमार कुशवाहा (60) बताया गया है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उपेंद्र ने दम तोड़ दिया. उपेंद्र बेतिया के राज ड्योढ़ी परिसर मे रह कर लकड़ी का काम करता था.
बताया जाता है कि वह किसी काम से बाहर गया था. बाइक से बेतिया लौट रहा था. इसी दौरान शनिचरी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में लोगों ने इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.