बेतिया : भागलपुर जीआरपी में तैनात जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के महना कुली निवासी होमगार्ड जवान नागेंद्र साह (45) की मौत हो गई है. परिजनों के अनुसार, नागेंद्र भागलपुर के सबौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था. इलाज के लिए पटना ले जाते समय खरीक में उसकी मौत हो गई.
जवान लैलख से सवारी गाड़ी से भागलपुर जा रहा था. इस दौरान सबौर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. इधर, जवान के मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव महना कुली में कोहराम मच गया. मृतक के भाई महेंद्र साह ने बताया की वह अपने भाई का शव लेने भागलपुर पहुंच गया है. देर शाम तक शव लेकर गाव पहुंचने की संभावना है.