नौतन के भेड़िहरवा का मामला
Advertisement
किसान को गुड़ के खौलते कराह में ढकेला, हुई मौत
नौतन के भेड़िहरवा का मामला क्रशर मालिक के बेटे व भतीजे पर हाथापाई का आरोप फर्दबयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस नौतन : गन्ने का बकाया भुगतान लेने पहुंचे किसान भुवनेश्वर पटेल(52) के साथ हाथापाई के बाद उसे गुड़ के खौलते कराह में ढकेल दिया गया. इससे झुलसने से किसान […]
क्रशर मालिक के बेटे व भतीजे पर हाथापाई का आरोप
फर्दबयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
नौतन : गन्ने का बकाया भुगतान लेने पहुंचे किसान भुवनेश्वर पटेल(52) के साथ हाथापाई के बाद उसे गुड़ के खौलते कराह में ढकेल दिया गया. इससे झुलसने से किसान की मौत हो गयी. मामला नौतन थाना क्षेत्र भेड़िहरवा का है. फर्द बयान के आधार पर नौतन पुलिस क्रशर मालिक के बेटे व भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है.
इधर, किसान की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.जानकारी के अनुसार, नौतन खाप टोला के किसान भुवनेश्वर पटेल ने भेड़िहरवा में गन्ना क्रशर(गुड़ निर्माण केंद्र) पर गन्ने की आपूर्ति की थी. इसका भुगतान लेने वह आठ दिसंबर को वहां पहुंचे थे. जहां कम भुगतान को लेकर क्रशर पर मालिक के परिजन पिंटू साह व इसके चचेरे भाई बिट्टू साह से भुवनेश्वर की हाथापाई हो गयी.
आरोप है कि दोनों ने भुवनेश्वर को ढकेल दिया और वह गुड़ के खौलते कराहे में जा गिरे. इससे वह झुलस गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. नौतन थानाध्यक्ष संजीव निराला ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर पिंटू व बिट्टू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement