बेतिया : शहर के पिजुआ पोखरा में खुद नाव खेने के दौरान नाव पलटने से छह युवक डूब गये. उज्जैन टोला के दो युवकों की बहादुरी से पांच युवकों को बचाया जा सका. लेकिन जलकुंभी में फंस जाने की वजह से एक युवक को नहीं बचाया जा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस व बीडीओ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से एक युवक की तलाश की गयी. करीब तीन घंटे के बाद युवक का शव बरामद हो सका.
जानकारी के अनुसार एमजेके कॉलेज के ग्राउंड से लगे पिजुआ पोखरा में बुधवार की सुबह मत्स्यजीवी सहयोग समिति के खुले पड़े नाव को देखकर उज्जैन टोला के मो. इरफान, राहुल कुमार, सागर कुमार, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार व आशीष कुमार सवार हो गये. अभी वह नाव खेते हुए पोखरा के बीच पहुंचे थे कि तालाब की सतह पर फैली जलकुंभी में नाव फंस गयी.
देखते ही देखते नाव पलटी और नाव पर सवार सभी छह युवक डूब गये. किनारे पर खड़े लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद दो युवक रिंकु कुमार तथा मेराज आलम मौके पर पहुंचकर पोखरे के कूद पड़े. काफी मेहनत कर एक के बाद एक पांच युवकों को बाहर निकाला.
लेकिन काफी मेहनत पर भी मो. इमरान को नहीं ढूंढ सके. जैसे-जैसे समय बीते वैसे-वैसे लोगों की चिंता बढ़ने लगी. पोखरा में फैले जलकुंभी में फंस जाने की वजह से नहीं निकल सका और उसकी जान चली गयी. तालाब के किनारे बैठे इमरान के पिता व मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांव निवासी अब्दुल रशीद इस आस में बैठे रहे कि उनका बेटा सही सलामत बाहर आयेगा.
पिता अब्दुल रशीद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ तालाब के पास उज्जैन टोला में ही किराये के मकान में रहता है. उसका बेटा रोज पास के मैदान पर अपने दोस्तों के साथ खेलता था. आज पोखरा में गया और वापस नहीं आया. घटना की सूचना पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीन घंटे बाद निकले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
मत्स्यजीवी सहयोग समिति पर दर्ज होगी प्राथमिकी : मौके पर पहुंचे बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने कहा कि पोखरा में मत्स्यजीवी सहयोग समिति की एक नाव खुली अवस्था में पड़ी थी. जिसको लेकर यह घटना हुई है. नाव को खुला नहीं रखना था. इसको लेकर मतस्यजीवी सहयोग समिति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने इसकी सूचना सदर एसडीएम को भी दिए जाने की बात बताई.