नरकटियागंज : शहर में अवैध रूप से तत्काल टिकट बनाने के खेल का खुलासा हुआ है. मामले में आरपीएफ ने दो दर्जन से अधिक तत्काल टिकट के साथ ही लैपटॉप, पेन ड्राइव व नगदी जब्त किया है. मामले में कैरियर जोन दुकान के संचालक बृजेश कुमार को आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ पोस्ट के पोस्ट कमांडर बीके तिवारी ने बताया कि दुकानदार से आनंद विहार के लिये तत्काल टिकट बनाने को कहा गया तो उसने सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बनाया. जो कि अवैध रूप से बनाया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पोस्ट कमांडर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के एक दुकान में अवैध तरीके से तत्काल रेल टिकट बनाने का खेल चल रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी और मामला उजागर हो गया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.