बगहा : एनएच 727 बगहा व चौतरवा मुख्य सड़क मार्ग में छोटकीपट्टी बड़गांव स्थित सेंट्रल बैंक के समीप सोमवार की देर शाम बाइक व कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी. जिस दौरान बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया.
जहां घायल बाइक चालक का डा. एसपी अग्रवाल ने प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया.
परिजनों द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी विजय प्रताप राव के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राव के रूप में की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि पुलिस घटना स्थल से कार को जब्त कर थाना लायी है. जबकि चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.