12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनपुर देवी स्थान जा रही वैन पलटी, दो दर्जन श्रद्धालु घायल

पिपरासी : सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा के समीप टेंगरहा मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. पिकअप पर सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हनुमानगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार […]

पिपरासी : सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा के समीप टेंगरहा मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. पिकअप पर सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हनुमानगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी घायलों को निजी साधनों तथा थाने की गाड़ी से सीएचसी तुर्कहा में इलाज के लिए भिजवाया.

जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताते है कि सीमावर्ती धनहा थाना के देवीपुर गांव निवासी रामबचन ने मदनपुर देवी स्थान पर बकरा चढ़ाने की मनौती रखी थी. शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोगों व रिश्तेदारों के साथ भाड़े के पिकअप पर सवार होकर सभी मदनपुर देवी स्थान के लिए जा रहे थे. टेंगरहा मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच घायलों की मदद में जुट गये. वहीं घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल देवीपुर निवासी गोलू (18वर्ष), रामलखन (25वर्ष) व सुलख (24वर्ष) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि मधुबनी निवासी जगदीश (28वर्ष), तारा देवी (24 वर्ष), देवीपुर निवासी भुटेली (22वर्ष), जितेंद्र साहनी, बद्री (45वर्ष), राजेश (45वर्ष) किसन साहनी (20वर्ष), परमानंद (40वर्ष), द्वारिका (40वर्ष), डुमरी देवी (70वर्ष), बबिता, यूपी के महराजगंज निवासी नंदनी (14वर्ष), अशोक (26वर्ष), लवकुश (12वर्ष), रामकेवल, शांति देवी, कोतवाली पडरौना निवासी छेदी, डाढू, जयश्री, जितेंद्र का इलाज सीएचसी तुर्कहा में चल रहा है. हनुमानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें