बेतिया : हाट सरैया के जिस मछली व्यवसायी मुन्ना साह की हत्या के बाद मंगलवार को शहर में घंटों बवाल होता रहा. पुलिस की गाड़ी फूंक दी गयी. हॉस्पिटल से लेकर आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ किये गये. वह यूं ही नहीं था. यह आक्रोश पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ भी था, जिसने मुन्ना और विक्की के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का ठोस प्रयास ही नहीं किया.
Advertisement
मुन्ना व विक्की के बीच वर्चस्व काे ले बढ़ता रहा विवाद, टालती रही पुलिस
बेतिया : हाट सरैया के जिस मछली व्यवसायी मुन्ना साह की हत्या के बाद मंगलवार को शहर में घंटों बवाल होता रहा. पुलिस की गाड़ी फूंक दी गयी. हॉस्पिटल से लेकर आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ किये गये. वह यूं ही नहीं था. यह आक्रोश पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ भी था, जिसने मुन्ना और विक्की […]
नतीजा पखवारे भर के भीतर ही दोनों कई बार आमने-सामने हुए. मारपीट हुई और मामला मुन्ना साह की हत्या तक आ पहुंचा. ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस विवाद के बारे में जानकारी नहीं थी. आपसी वर्चस्व और प्रापर्टी डीलींग को लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होता रहता था. इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के लिए दोनों में टसल था.
जिसमें हवा भरने का काम कुछ लोग किया करते थे. मुहल्लेवासियों ने बताया कि दस दिन पूर्व भी हॉट सरैया के कुछ युवकों से विक्की का विवाद हुआ था. नौबत मारपीट तक आ पहुंची थी. इसपर पुलिस को सूचना दिया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई के बजाय समझा-बुझाकर मामले को टाल दिया. इसके बाद यह टसल दिनों-दिन तब बढ़ने लगा, जब मुन्ना अपने गांव के युवकों के साथ आ गया. इसके बाद मुन्ना और विक्की पखवारे भर में कई बार आमने-सामने आये. एक दिन पूर्व भी स्कूल के हॉस्टल में दोनों के बीच बाताबाती हुई.
अपराधियों के हौसले बुलंद : शहर के व्यस्ततम माने जाने कोतवाली चौक से खिरिया घाट की सड़क पर तड़के से हीं चहल पहल बढ़ जाती है जो देर रात तक रहती है. यह सड़क शहर से बैरिया जाने वाला मुख्य रास्ता है. हमेशा यहां वाहनों एवं पैदल यात्रियों की कतार लगी रहती है, लेकिन अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि अपराधियों ने लगातार पांच गोली उसके शरीर में उतार दिया और पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद कि वह मर चुका है तब घटनास्थल से फरार हो गये. मौके से दो पिलेट पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement