बेतिया : मछली व्यवसायी मुन्ना साह की हत्या के बाद शहर का खिरिया घाट से लेकर अस्पताल परिसर तक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पूरी तरह से अस्पताल से कोतवाली चौक एवं खिरियाघाट इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था. हालाकि स्वंय एसपी जयंतकांत ने जबकमान संभाली तो उपद्रवी भाग खड़े हुए.
इस दौरान कई उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया. हुआ यह कि जैसे हीं मुन्ना साह की गोली मारी गयी तो कोतवाली चौक से खिरिया घाट तक भगदड़ मच गया, जो जहां था वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़े. मुन्ना लहुलुहान होकर गिर गया था.
मुन्ना की हत्या की खबर जंगल के आग की तरह शहर में फैल गयी. उसके शुभचिंतकों एवं मुहल्लेवासियों की भीड़ अस्पताल की ओर कूच गयी और देखते देखते पूरा अस्पताल परिसर सैकड़ो की भीड़ से पट गया. इतने में मुन्ना के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में ही जोर जोर से चिल्लाने लगे कि यह हत्या विक्की ने अपने सहयोगियों के साथ की है. इतनी बात सूनते हीं मुन्ना के शुभचिंतक एवं लोगो ने आक्रोश जताना आंरभ कर दिया. आक्रोश इस कदर बढ़ने लगा कि नगर पुलिस के वाहन को अस्पताल परिसर में घुसने तक नहीं दिया.
पुलिस ने किया बल प्रयोग, कई लोग हिरासत में : इसी बीच आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए निकले पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी घटनाक्रम की सूचना पाकर कोतवाली चौक पहुंचे और स्वंय कमान संभालते हुए अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ बलप्रयोग आंरभ कियां तब जाकर आक्रोशित शांत हुए और भाग खड़े हुए. इसमें पुलिस जवानों ने आधा दर्जन उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए उन्हें हिरासत में भी ले लिया है.