बेतिया : कारोबार के लिए शराब मंगाने के दौरान बानूछापर ओपी पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार की सुबह बानुछापर उपमुखिया निर्मला देवी के घर से 107 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब रखने को लेकर उप मुखिया के बेटे विकास पटेल उर्फ विक्की को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को उप मुखिया के घर शराब पहुंचाने वाली कार जब्त करने व चालक मुन्ना पटेल को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है.
बानुछापर ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से अभी-अभी उपमुखिया निर्मला देवी के हरिजन टोली वार्ड नंबर पांच स्थित घर पर शराब पहुंचायी गयी है. शराब की खेप पहुंचाकर कार स्टेशन चौक की तरफ गयी है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए बानूछापर ओपी पुलिस ने कार की टोह लेनी शुरू कर दी. पुलिस टीम को यह कार बानुछापर दुर्गा स्थान के पास मिली. जहां से पुलिस ने बैरिया प्रखंड के तधवानंदपूर निवासी चालक मुन्ना पटेल को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया. पुलिस के पूछताछ में मुन्ना ने शराब पहुंचाने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने उपमुखिया के घर पर छापेमारी कर 107 बोतल शराब जब्त की और उप मुखिया के पुत्र विकास पटेल उर्फ विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये अपराधियों को मुफस्सिल थाना भेज दिया. जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बचाया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस में एसआई के कामेंश्वर राव, एएसआई अमरनाथ सिंह, ललन राम, अंबिका यादव व भीम प्रसाद के अलावा, बीएजी सिपाही शेख मोहम्मद, विधि चंद्र यादव, जदवंशी यादव व चौकीदार भूआली हजरा और जयप्रकास यादव शामिल थे.
भंगहा से शराब लेकर आया था चालक : पूछताछ में कार चालक मुन्ना पटेल ने बताया कि उसे शराब के साथ कार भंगहा में दूसरे चालक ने दी थी. शराब पहुंचाने के लिए उसे 500 रुपये मिलने थे. उसने बताया कि शराब और गाड़ी भंगहा गांव के मुखिया नाम के व्यक्ति का है. जिसने शराब पहुंचाने के लिए चालक को बैरिया प्रखंड के तधवानंदपूर स्थित उसके घर से उसे बुलाया था.
पश्चिम बंगाल की कार से लायी गयी थी शराब : शराब पहुंचाने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था उसपर पश्चिम बंगाल का नंबर लिखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के कागज उसी में मौजूद थे. ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि कार चोरी की है या नहीं यह अभी नहीं स्पष्ट हो सका है.