बेतिया : दहेज के लिए एक और विवाहिता को बलि वेदी पर चढ़ा दिया गया. ताजा मामला मटियरिया थाना के बलुआ गोइठही गांव का है. जहां दहेज में डेढ़ लाख रुपये के लिए विवाहिता नीलम देवी (22) को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क जलाकर मार डाला. एसपी जयंतकांत ने बताया कि नीलम देवी के पिता शिकारपुर के हरसरी निवासी विपिन साह की शिकायत पर नीलम के पति प्रकाश साह तथा सास निर्मला देवी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि नीलम की शादी चार वर्ष पूर्व प्रकाश साह के साथ हुई थी. इधर कुछ दिनों से डेढ़ लाख रुपया दहेज की मांग को लेकर पति व सास नीलम को प्रताडि़त कर रहे थे. 17 अक्तूबर को नीलम ने अपने घर पर फोन कर परिजनों को बताया था कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर सकते है.