बेतिया : पुलिस ने सोमवार को कालीबाग ओपी क्षेत्र में शराब कारोबार के आरोपी मोती महतो का मकान सील कर दिया है. यह कारवाई थानाक्षेत्र के नुनियाडिह में की गई है. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मोती महतो के मकान से गुरूवार को पुलिस ने शराब जब्त किया था.
लेकिन इस कारवाई के दौरान मोती महतो व उसका साथी चोकट महतो भागने में फरार रहे थे. इसी मामले में आगे कारवाई करते हुए मकान को सील किया गया है. इस दौरान कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार के अलावा महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी व अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद भी मौजूद रहे. अंचलाधिकारी की देखरेख में मकान की सीलींग की गई. बता दें कि 24 अक्टूबर की रात कालीबाग पुलिस ने छापेमारी कर उक्त मकान से 34 बोतल विदेशी व 6 लीटर देशी शराब जब्त की थी.