21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 1.64 करोड़ से बनेंगे 13 पब्लिक टाॅयलेट और 23 यूरिनल

आठ करोड़ से खरीदे जायेंगे सफाई संसाधन लोडर खरीद की जारी निविदा दूसरी बार विफल 44 लाख में दो डंपर व 30 लाख में पोकलेन की होगी खरीद बेतिया : शहर के 13 स्थानों पर 12-12 सीट के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण होगा. सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र के […]

आठ करोड़ से खरीदे जायेंगे सफाई संसाधन

लोडर खरीद की जारी निविदा दूसरी बार विफल
44 लाख में दो डंपर व 30 लाख में पोकलेन की होगी खरीद
बेतिया : शहर के 13 स्थानों पर 12-12 सीट के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण होगा. सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र के कुल 23 स्थानों पर महिला-पुरुषों के लिए मूत्रालयों के निर्माण की योजना पर नप बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. इन दोनों निर्माण पर क्रमशः 1.17 करोड़ व 46.46 लाख अर्थात कुल 1.64 करोड़ से भी अधिक राशि खर्च की जायेगी.
सशक्त समिति सदस्य संजय कुमार सिंह, प्रेम चन्द्र दुबे, अरुण कुमार, अश्विनी कुमार, मधु देवी आदि पार्षदों के सवालों के जवाब में नप के अभियंता सुजय सुमन ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत व चिन्हित कुल 13 सामुदायिक शौचालय में प्रत्येक के लिये विभाग के स्तर से 9 लाख 4 हजार 400 तथा पुरुषों के लिए 3 व महिलाओं के लिए एक सीट के मूत्रालय निर्माण पर 2 लाख दो हजार की राशि स्वीकृत की है.
इन सबके निर्माण पर 1 करोड़ 64 लाख 32 हजार खर्च होंगे. उप सभापति मो. कयूम अंसारी ने बताया कि बुधवार को जारी नप बोर्ड की सामान्य बैठक में 22-22 लाख के दो डंपर तथा करीब 30 लाख की खर्च से बहुप्रतीक्षित फोकलेन मशीन के खरीदारी के प्रस्ताव पर भी नप बोर्ड ने मुंहर लगा दी है. वहीं, लोडर (जेसीबी) खरीद के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से जारी निविदा में अधूरे कागजात अपलोड करने के कारण दूसरी बार भी रद्द करनी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें