बेतिया-अरेराज मार्ग पर आईटीआई चौक के पास हुआ हादसा, बस से कूद यात्रियों ने बचायी जान
चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
बेतिया : अरेराज से बेतिया आ रही नार्थ बिहार बस ने आईटीआई चौक के समीप एक युवक को ठोकर मार पलट गई. हादसे में युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान नया बाजार वार्ड 11 निवासी संदीप बैठा (32) के रूप में की गई है. घटना मंगलवार की रात्रि की है. संदीप मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे वह मजदूरी कर पैदल वापस लौट रहा था. इसी दौरान अरेराज से बेतिया आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी.
घटना स्थल पर संदीप की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. मुफस्सिल पुलिस बस जब्त कर ली है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार संदीप रोज की तरह मजदूरी करने गया था. वह मजदूरी कर वापस पैदल लौट रहा था. जैसे ही आईटीआई चेक पोस्ट चौक के समीप पहुंचा अरेराज की तरफ से आ रही अनियंत्रित बस ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद बस सड़क किनारे नाली में लुढ़क गई. बस पर सवार लोग छलांग लगा इधर उधर भागने लगे.
वहां मौजूद लोगों ने संदीप को आनन-फानन में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाली में गिरे नॉर्थ बिहार बस को जेसीबी मशीन से बाहर निकलवाई. पुलिस बस को जब्त कर ली. वहीं ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. उसे नगर थाना में रखा गया है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बस को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा गया है. वहीं चालक को हिरासत में लिया गया है. चालक पूर्वी चंपारण के अरेराज हरदिया चौक का रहने वाला विक्की शर्मा बताया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.