10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के दौरान नस कटी, मरीज की मौत

दो फर्जी चिकित्सकों पर एफआइआर, एक आरोपित गिरफ्तार मैनाटांड़ :झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद नस कट जाने से गुरुवार को एक महिला मरीज की मौत हो गई. घटना इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार की है. इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने दो फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

दो फर्जी चिकित्सकों पर एफआइआर, एक आरोपित गिरफ्तार

मैनाटांड़ :झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद नस कट जाने से गुरुवार को एक महिला मरीज की मौत हो गई. घटना इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार की है. इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने दो फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दूसरा फरार बताया गया है.
पुलिस निरीक्षक भारतेंदु देव प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के पति के आवेदन पर दो फर्जी चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी चिकित्सक रूपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. वही दूसरे फरार चिकित्सक प्रेम कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि इनरवा बाजार में स्थित आस्था स्वास्थ्य केंद्र में परसा जिला नेपाल के पांडेपुर गांव निवासी ढोड़ा यादव अपनी पत्नी के पित की थैली का ऑपरेशन कराने के लिए आस्था क्लीनिक गया था.
वहां के डॉक्टर गोपालपुर थाना के डकही गांव निवासी प्रेम कुमार तथा लौरिया थाना के लखनपुर गांव निवासी रूपक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पित की थैली का ऑपरेशन किया गया. लेकिन आरोप है कि ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया तथा मरीज की परेशानी और बढ़ना शुरू हो गया. पीड़ित ढोड़ा यादव ने बताया कि परेशानी की वजह से उसने मरीज को ऐसेन फोर्ड हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया.
वहां के डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने की बात बताई. साथ ही पटना के डॉक्टरों के बताया कि इस मरीज का ठीक होना नामुमकिन है. गुरुवार की शाम उसकी पत्नी की मौत हो गई. बताया जाता है कि उक्त दोनों डॉक्टर के पास कोई डिग्री भी नहीं है. आरोप है कि ये मैनाटांड़ में भोले-भाले मरीजों को गुमराह कर ऑपरेशन का काम करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें