बेतिया : जिले के पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र में हिंदुस्तान लीवर लि. के कर्मी से ढाई लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान साठी थाना क्षेत्र निवासी अनवार उर्फ राजा के रूप में हुई है.
Advertisement
पुरुषोत्तमपुर लूटकांड में साठी का राजा गिरफ्तार
बेतिया : जिले के पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र में हिंदुस्तान लीवर लि. के कर्मी से ढाई लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान साठी थाना क्षेत्र निवासी अनवार उर्फ राजा के रूप में हुई है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुरुषोतमपुर थाना […]
एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र में विगत 29 जून को हिंदुस्तान लीवर लि. के कर्मी से अपराधियों ने ढाइ लाख रुपये एवं बाइक लूट ली थी. मामले में एक टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर साठी थाना क्षेत्र निवासी अनवर उर्फ राजा को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूटी हुई बाइक भी बरामद की गयी. उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं दो चक्र गोली भी बरामद किया गया है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि राजा ने पुलिस को दिये गये बयान में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए लूट में अन्य पांच लोगों के भी शामिल होने की बात बतायी है.
उसकी निशानदेहीं पर लूट कांड में शामिल अन्य पांच युवकों को भी गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानें पर छापामारी की जा रही है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है. विदित हो कि पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के परसा हजमा टोला के समीप बाइक पर सवार सशस्त्र लुटेरों ने हिंदुस्तान लीवर लि. के एक कर्मी नरेंद्र ठाकुर से ढाई लाख रुपये लूट लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement