बेतिया : बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग के कठैया चौक के समीप ऑटो की ठोकर से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा निवासी 60 वर्षीय सुदर्शन सिंह बेतिया बाजार समिति से मंगलवार की देर संध्या साइकिल पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने कठैया चैक के समीप ठोकर मार दी. जिससे सुदर्शन सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई . जगदीशपुर पुलिस ने पहुंचकर ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. शव को बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दिया. ऑटो चालक भागने में सफल रहा.