बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दुकान से उधार नहीं देने पर एक महिला की जमकर पिटाई की गयी. कतिपय तत्वों ने महिला के साथ बदसलूकी की. पिटाई के कारण महिला का गर्भपात हो गया है. मामले में माधोपुर निवासी पीड़िता ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि महिला के आवेदन पर उसके ही गांव के अमीर सहनी, अनिल सहनी, जितेंद्र सहनी, उषा देवी, सुनीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व वह अपने दरवाजा पर अपनी दुकान पर थी. इसी दौरान गांव के ही अमीर सहनी आया और पांच किलोग्राम चावल और आलू उधार मांगने लगा. उधार देने से मना करने पर गाली-गलौज करने लगा.
इसके बाद अन्य आरोपी आ गए. सभी उसके दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे. आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी भी की. पिटाई के बाद पेट में दर्द होने के बाद उसके पति उसे एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराए. स्थिति गंभीर देख अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसका गर्भपात हो गया.