बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के मरहिया के पूर्व मुखिया पर बुधवार की देर शाम काफी संख्या में असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही फार्म हाउस में रखे वाहन व सामान को तोड़ दिया गया. गंभीर हालत में पूर्व मुखिया को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
फाॅर्म हाउस में घुसकर पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला
बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के मरहिया के पूर्व मुखिया पर बुधवार की देर शाम काफी संख्या में असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही फार्म हाउस में रखे वाहन व सामान को तोड़ दिया गया. गंभीर हालत में पूर्व मुखिया को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती […]
जानकारी के अनुसार लौरिया थाना क्षेत्र के मरईया गांव के पूर्व मुखिया मैनेजर यादव गोवर्द्धना थाना क्षेत्र स्थित अपने फार्म हाउस खेरवा बलुआ में बैठे हुए थे. तभी 20 की संख्या में उनके फार्म हाउस में लोग हथियार लाठी लोहा के राड तलवार के साथ धावा बोल दिए. इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए. नगर पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा है कि बुधवार की देर शाम अपने फार्म हाउस के बरामदे में बैठा हुए थे, तभी पूर्व के विवाद को लेकर 20 लोग फार्म हाउस में घुस गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि हमलावरों में अशोक यादव ने कहा कि इसे जान से मार दो. इस क्रम में तलवार से हमला कर शरीर को भी जख्मी कर दिये.
फार्म हाउस में खड़ी ट्रैक्टर, कार, बाइक, अन्य वाहन व सामान को भी तोड़फोड़ कर दिये. इसकी खबर पर ग्रामीणों को एकत्रित होते हुए देखकर सभी लोग भाग निकले. घायल पूर्व मुखिया मैनेजर यादव ने गोवर्द्धना थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अशोक यादव, मोतीन मियां, जनार्दन राय, जुलुम मियां, अखिलेश साह, हरी साह, कुमार साह, जालिम मियां, जाकिर मियां, मनोज राय, अर्जुन राय, योगी राय, मुन्ना राय, छोटे मियां, मुन्ना मियां, प्रकाश शर्मा, रामकिशुन यादव, हीरामन यादव सहित 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement