27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा एक की सीडीपीओ पर प्रमुख ने लगाये आरोप, डीपीओ करेंगी जांच

डीएम से की गयी शिकायत, नियम विरुद्ध कार्य का आरोप बेतिया : बगहा एक प्रखंड की प्रमुख ललिता देवी ने डीएम को आवेदन देकर बगहा एक की सीडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. हालांकि आरोपों को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने आईसीडीएस की डीपीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने […]

डीएम से की गयी शिकायत, नियम विरुद्ध कार्य का आरोप

बेतिया : बगहा एक प्रखंड की प्रमुख ललिता देवी ने डीएम को आवेदन देकर बगहा एक की सीडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. हालांकि आरोपों को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने आईसीडीएस की डीपीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने डीएम को दिये गये आवेदन में कहा है कि सीडीपीओ अनिता कुमारी बाल विकास परियोजना में सेविकाओं को डरा धमका कर टीएचआर वितरण के क्रय अभिश्रव पंजी के साथ प्रति केंद्र तीन हजार की अवैध वसूली की जाती है.
परियोजना के 50 फीसद से अधिक केंद्र हमेशा बंद ही रहते हैं. सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए सीडीपीओ ने सेक्टर 4 एवं 5 का प्रभार किसी प्रर्यवेक्षिका को नहीं देकर स्वयं अपने पास रखा है. जबकि इनके द्वारा इस सेक्टर में संचालित केंद्रो का अनुश्रवण या निरीक्षण तक नहीं किया जाता है. हैरत की बात तो यह है कि यहां केंद्र का संचालन होता ही नहीं है. आरोप है कि इनके द्वारा सेविकाओं से मिलकर बच्चों की पोशाक राशि का भी गबन किया जाता है और गलत भाउचर बनाकर लगाया जाता है.
प्रखंड प्रमुख ने शिकयत में कहा कि सीडीपीओ अनिता कुमारी को पूर्व पदस्थापित स्थान भागलपुर के पिरपैती से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र एलपीसी भी प्राप्त नही हुआ हैं. बावजूद इसके अपने रसूख का उपयोग कर बगहा कोषागार से वेतन भुगतान भी प्राप्त किया जा रहा है. पूर्व में भी इनपर कई गंभीर आरोप लगे थे. जिसमें इन्हें निंदन की सजा भी मिल चुकी है. प्रखंड प्रमुख ने सीडीपीओ के कार्यकलापों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस बीच डीपीओ डॉ. निरुपा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें