7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद आज, सुबह 7.30 बजे से ईदगाहों में नमाज

बाजार में दिखी चहल-पहल, खूब हुई खरीदारी बेतिया : एक नेक काम के बदले 70 गुना शबाब देने वाला माह-ए-रमजान अब रूखसत होने को है और इसके साथ दस्तक देने वाला है ईंद. एक तरफ पवित्र माह के जाने का गम है तो दूसरे तरफ ईंद की खुशियां. इन दोनों के बीच मुस्लिम समुदाय पर्व […]

बाजार में दिखी चहल-पहल, खूब हुई खरीदारी

बेतिया : एक नेक काम के बदले 70 गुना शबाब देने वाला माह-ए-रमजान अब रूखसत होने को है और इसके साथ दस्तक देने वाला है ईंद. एक तरफ पवित्र माह के जाने का गम है तो दूसरे तरफ ईंद की खुशियां. इन दोनों के बीच मुस्लिम समुदाय पर्व की तैयारी में जुटे हुए हैं. मौलानाओं के मुताबिक, चांद की तस्दीक होने के साथ ही बुधवार को ईद पर्व मनाया जायेगा.
इसको लेकर मुस्लिम समुदाय उत्साहित हैं. मंगलवार की शाम से ही एक-दूसरे को फोन कर चांद रात की मुबारकबाद दी गयी और ईद पर्व पर आमंत्रित किया गया. ईद को लेकर बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से ही ईदगाहों में नमाज का दौर शुरू हो जायेगा.
इमारत-ए-शरिया शाखा बेतिया के डॉ. मोजीबुर्ररहमान व उप सचिव वकील अहमद के मुताबिक भीषण गर्मी व धूप को देखते हुए इस वर्ष ईद उल फितर की नमाज के समय सारणी में कुछ परिवर्तन किया गया है. बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह व हाथी खाना ईदगाह सुबह 7:30 बजे से ईद की नमाज अदा की जायेगी.
मंशा टोला एवं बसंत टोला ईदगाह में सुबह 7:45 बजे, छावनी, बेलदारी करबला व तुनिया के तीनों ईदगाह तथा सरिया ईदगाह में सुबह 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी. डॉ. रहमान के मुताबिक यदि वर्षा का आशंका हो तो या ईदगाहों में पानी लगा हो तो ईद उल फितर की नमाज अपने अपने मोहल्ले के नजदीकी मस्जिदों में ही अदा करें.
बगहा. खुशी और दुआ का पर्व ईद उल फितर की तैयारी जोरों पर है. रमजान का महीना खत्म होते ही मंगलवार की शाम में पवित्र चांद दिखा. चांद के दिखने के साथ ही ईद उल फितर का जश्न शुरू हो गया. देर शाम से ही लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देने लगे. हालांकि मार्केट में ईद की तैयारी को लेकर काफी भीड़ भाड़ रहा. लोगों ने कपड़ा आदि की जम कर खरीदारी की. मिठाई आदि के आर्डर दिये गये. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को ईद के नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नमाज स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.
जूता-चप्पल की दुकानों पर भी दिखी अच्छी भीड़
बगहा. ईद के मौके पर जूता चप्पल व शृंगार प्रसाधनों की भी खूब बिक्री होती है. शृंगार प्रसाधन दुकानदार राकेश, संजीव, अमरजीत आदि के मुताबिक ईद में अच्छा कारोबार होने की संभावना है. इसमें चूड़ी, बाला, आर्टिफिशियल झुमका, चाइनिज हार सेट, नेलपॉलिस, लिपस्टिक आदि की खरीदारी हो रही है. जूता दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां सभी रेंज के जूता चप्पल उपलब्ध हैं. फैंसी जूता विशेष तौर पर मंगाया गया है. लोग सौ रुपये से एक हजार रुपये तक के जूते चप्पल की खरीदारी कर रहे हैं. ब्रांडेड जूता ढ़ाई से चार हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है.
बाजारों में दिखी चहल-पहल, हुई जमकर खरीदारी : ईद से पूर्व मंगलवार को बाजार में खासी चहल-पहल दिखी. लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर कपड़ों की दुकानों पर भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें