बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा महानवा गांव निवासी विशुनदेव ठाकुर की 24 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी को गांव के ही लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल प्रीति को इलाज के लिए परिजनों ने एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल प्रीति ने नगर थाना को दिए बयान में आरोप लगाया है कि अपने गांव के ही अरविंद पांडेय के घर के समीप अपनी जमीन पर गई थी.
परंतु उस समय अरविंद पांडेय द्वारा ट्रैक्टर से उसके जमीन पर मिट्टी की भराई की जा रही थी. मना करने पर अरविंद पांडेय ने कहा कि अपने पिता से 10 लाख रुपये दिलवा दो, तब जाकर जमीन छोड़ देंगे. इसी बीच आरोप है कि अरविंद पांडेय, केदार पांडेय, पप्पू पांडेय, कृपा देवी व अंशु कुमारी ने मिलकर प्रीति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.