बेतिया : नशे की हालत में गिरफ्तार शराब धंधेबाज पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सरकाकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया. घटना गुरुवार की है. आरोपित के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन फानन में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गई. हालांकि कुछ हर देर के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी विजय मुखिया को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. वह बसंतपुर में छापेमारी में भी शराब के धंधे में चिन्हित था. जिसमें पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज थी. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को साठी थाना के दारोगा अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ लेकर उसे उपस्थापन के लिए न्यायालय में लाये थे.
दारोगा उसे बरामदा में बैठा कर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे. उसके साथ हथकड़ी रस्सा लेकर चौकीदार बैठे हुए थे. इसी बीच चौकीदारों को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ सरका वह फरार हो गया. आरोपित के फरार होने के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई. उसे फिर से पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गई.