योगापट्टी : थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव से झारखंड पुलिस ने हजारीबाग से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया तथा आरोपित अपहर्ता को दबोच लिया. यह कार्रवाई योगापट्टी थानाध्यक्ष व पुलिस बल के सहयोग से झारखंड पुलिस ने संयुक्त छापेमारी के दौरान योगापट्टी स्थित एक घर से की. अमेठिया निवासी अभय कुमार शर्मा बहुत दिनों से झारखंड में काम कर रहा था.
वहीं से शादी की नीयत से झारखंड के हजारीबाग से सोनी कुमारी को शादी का झांसा देकर भगा कर लाया था. ग्राम कुरहा पोस्ट+ थाना इचाक जिला हजारीबाग निवासी उमेश प्रसाद मेहता ने स्थानीय थाने में लड़की का अपहरण कर लेने का एफआईआर दर्ज कराया था.

